जब जन्मपत्रिका में सूर्य ग्रह नीच का या कमजोर हो तब माणिक स्टोन धारण करना चाहिए माणिक ओल्ड बर्मा , न्यू बर्मा का होता है मार्केट में ओल्ड बर्मा का माणिक मिलना बड़ा ही दुर्लब होता है मेष , सिंह एवं वृश्चिक लग्न वाले को माणिक अवस्य धारण करना चाहिए । यदि जन्मपत्रिका में सूर्य कमजोर हो आदित्य हृदय स्रोत या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
मोती
मोती चंद्रमा का स्टोन है जिसकी कुंडली में चन्द्रमा कमजोर या नीच का हो और चंद्रमा राहू से ग्राषित हो एवम कर्क लग्न, व्रक्षिक लग्न , मीन लग्न वालो के लिए तथा जिस व्यक्ति को सेजोफेनिया मानसिक बीमारी हो तो उसे बसरा या रियल मोती अवश्य धारण करना चाहिए और भगवान शंकर की पूजा करना चाहिए।
मूंगा
मूंगा मगंल ग्रह का प्रतीक होता है जिसकी कुंडली में मंगल कमजोर या नीच का और मंगल राहु , मंगल शनि से पीड़ित हो तथा कर्क लग्न , वृश्चिक लग्न सिंह लग्न और मेष लग्न, मीन लग्न वालो को कंठा मूंगा या देसी मूंगा धारण करना चाहिए यह करियर में अपार सफलता देता है । मंगल कमजोर होने पर शनिवार के दिन हनुमान जी के चरणों में चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा या बजरंग बाड़ का पाठ करें।
पीला पुखराज एवम् पुस्पराग
पीला पुखराज ब्रहस्पति ग्रह का प्रतीक है जिनकी कुंडली में ब्रम्ह दोष , गुरु चंडाल योग या ब्रहस्पति नीच राशि का हो तथा मेश, कर्क, सिंह , धनु ,मीन, व्रक्षिक लग्न वालो को अवश्य धारण करना चाहिए। पीला पुखराज सीलोन का होना चाहिए बैंककॉंग का नही होना चाहिए नही तो स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है। स्टोन नॉन थर्मल होना चाहिए हीटड नही होना चाहिए ब्रहस्पत के लिए विष्णु सहस्रनाम या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
पन्ना
पन्ना बुध ग्रह का धोधक है जिसकी जन्मपत्रिका में बुध कमजोर हो या नीच का हो तथा मिथुन ,कन्या ,मकर एवं तुला लग्न वालो को जांबिया माइंस का पन्ना पहनना चाहिए जिसको त्वचा संबंधी बीमारी हो वो भी पन्ना पहन सकते है और पन्ना पहनने से मां लक्ष्मी की आगमन बनी रहती हैं बुध ग्रह के लिए मां दुर्गा जी की पूजा करना चाहिए ।
हीरा
हीरा या सफेद बहरूच शुक्र ग्रह का प्रतीक है जब कुंडली में शुक्र नीच का हो या लंपट योग (शुक्र राहु से ग्राषित हो ) तथा वृष , तुला, मकर ,कुंभ लग्न वालो को हीरा अवश्य धारण करना चाहिए। जिनको संतान सम्बंधी प्राब्लम हो वो भी हीरा धारण कर सकते हैं हीरा धारण करने से व्यक्ति अच्छा जीवन व्यतीत करता है । शुक्र के लिए शुक्र मंत्र ( ॐ सः शुक्राय नमः) मंत्र का जाप करना चाहिए
नीलम
नीलम शनि ग्रह का प्रतीक हैं नीलम को वृष, तुला, मकर एवं कुंभ लग्न वालो को अवश्य धारण करना चाहिए सर्ते की नीलम सिलोन माइंस का होना चाहिए इसको धारण करने से व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है जैसे कि बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चन जी की कुंडली कुंभ लग्न की है नीलम पहनने से उनकी किस्मत बुलंदी पर पहुंच गई।
माछ मणि
माछ मणि जिनका राहु की महादशा अंतर्दशा या प्रत्यंतर दशा चले तो अवश्य धारण करना चाहिए। माछ मणि कोई साधारण रत्न नहीं है बल्कि यह बहुत ही दुर्लभ मणि है। इसे पहनने वाले व्यक्ति को जीवन के हर प्रकार के तनाव से मुक्ति मिलती है और उसका जीवन खुशहाल बनता है।
राहु के लिए जातक को केसर का तिलक लगाना चाहिए और राहु का मंत्र ( ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:) मंत्र का जाप करें। राहु शांत करने के लिए हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।
कनक खेत की लहसुनिया
कनक खेत की लहसुनिया भूत प्रेत और जादू टोना और प्रेतबाधा से पीड़ित व्यक्ति को अवश्य धारण करना चाहिए
लैब्राडोराइट
लैब्राडोराइट स्टोन एक शक्ति पत्थर माना जाता है, जिससे आप भ्रम के माध्यम से देख सकते हैं और अपने सपनों और लक्ष्यों को निर्धारित कर सकते हैं। अंतर्ज्ञान को मजबूत करता है। कल्पना और उत्साह विचारों को उत्तेजित करता है। इसे कोई भी लग्न के जातक धारण कर सकते हैं।